(बुरहानपुर से शैख़ शोहेब) आपको बता दें कि शासन के आदेश अनुसार जिला एवं दंडाधिकारी प्रवीण सिंह द्वारा लगातार करोना से बचाव के लिए आदेश जारी हो रहे हैं वही एक आदेश की झलक MP बॉर्डर पर देखने को मिली बॉर्डर पर तैनात पुलिस जवानों ने बगैर नेगेटिव रिपोर्ट के नहीं दीया ज़िलें में प्रवेश बगैर नेगेटिव रिपोर्ट वालों को समझाइश देकर कहा कि आप अपनी नेगेटिव रिपोर्ट बनवाकर ले आए बॉर्डर पर तैनात जवान संतोष महाजन से बात की तो उन्होंने बताया की हम लोग अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और लोगों को शासन के आदेश का पालन करा रहे हैं और लोग आदेश का पालन भी कर रहे हैं
बुरहानपुर M.P बॉर्डर पर पुलिस ने दिखाई सकती बगैर नेगेटिव रिपोर्ट के नहीं करने दिया प्रवेश
अप्रैल 21, 2021
0