(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान)
नगर परिषद शाहपुर जिला बुरहानपुर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के उद्देश्य से नगर में पाये गये पॉजिटिव मरीजों के घर पर विशेष साफ-सफाई, सेनेटाईजर, सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ किया जा रहा है। यह जानकारी नगर परिषद् शाहपुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री धीरेन्द्र सिंह सिकरवार ने दी।
उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को होम क्वारेंटाईन किया गया हैं ऐसे व्यक्तियो के घर से निकलने वाले कचरे को अलग से एकत्रित किया जा रहा हैं साथ ही नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि मास्क का उपयोग अवश्य करें, दो गज की दूरी का पालन करें तथा वर्तमान में यात्रा करने से भी बचने की समझाईश दी जा रही हैं। वहीं कोरोना टीकाकरण के लिए नागरिकजनों को प्रेरित किया किया जा रहा हैं।