(बुरहानपुर से दानिश रज़ा खान) हम आप को बतादे की बुरहानपुर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न प्रयास जारी है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
यह जानकारी मध्य प्रदेश राज्य के ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना प्रबंधक सुश्री सरिता स्वामी ने दी। उन्होंने बताया कि सीआरटी दीदीयों द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया हैं। जिसके अंतर्गत गांव-गांव मे जाकर ग्रामीणों को टीकाकरण का महत्व बताते हुए टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा हैं तथा जागरूक किया जा रहा हैं।