मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार बढ़ने से सरकार चिंतित है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देर शाम कारोना के वर्तमान हालातों की समीक्षा बैठक की। मंत्रालय में शाम 6:30 बजे शुरु हुई यह बैठक रात 10 बजे तक चली। हालांकि इसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कल बुधवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि बैठक में सुझाव दिया गया कि कोरोना को कंट्राेल करने के लिए 12 घंटे का बंद रखा जाए। यानी दुकानें खासकर बाजार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक बंद रहें।
शाम 6 से सुबह 6 बजे तक '12 घंटे का बंद' का सुझाव, कल दोपहर 12 बजे सभी कलेक्टरों -कमिश्नरों के अलावा डीन व CMHO से बात करेंगे मुख्यमंत्री
मार्च 31, 2021
0